खुद से सुलझता हूं।

Pc: dreamstime

हर रोज उलझता हूं ,
खुद में उलझ कर
फिर खुद से सुलझता हूं ।
हर रोज नयी उम्मीद से ,
नया ख्वाब नये सपने सजाता हूं ,
अक्सर ही टूट जाते हैं ये सपने,फिर भी,
खुद ही खुद को समझा कर ,
फिर नया इक ख्वाब बनाता हूं ।
हर रोज इक नयी जंग ऐ आवाज उठाता हूं ,
कभी खुद पे , कभी इन हालातो पे ,
जीतता हूं ,बस कभी- कभी ,
जीतता हूं बस कभी- कभी,
पर ना मानकर हार अन्त तक,
हार को भी जीत का नया मुकाम बनाता हूं ।
हर रोज उलझता हूं ,
खुद में उलझकर ‌,
फिर खुद से सुलझता हूं ।
हर रोज भागता हू ,
ना जाने कहां जाना है ।
मंजिल क्या है, कहा है पता नहीं,
बस ये राहें ही है, हमसफर भी यही है
मानकर इन राहों को मंजिल,
हर रोज इक नयी राह बनाता हूं ।
हर रोज उलझता हूं ,
खुद में उलझ कर
फिर खुद से सुलझता हूं ।
मुश्किलें कम नहीं है ,
आज इक सुलझी,तो अगले पल नयी है।
रख दिल में हिम्मत,
हर मुश्किल आसान बनाता हूं ।
आज मैं जो कुछ भी हूं,
शायद अच्छा , शायद बुरा भी हूं,
पर रोज खुद को इक बेहतर इंसान बनाता हूं ।
हर रोज उलझता हूं ,
खुद में उलझ कर
फिर खुद से सुलझता हूं ।

©AnuRag

यथार्थ ।

pc: India Today

जिस दिन खुद को जान लोगे,
खुद के सच को पहचान लोगे ।
जिस दिन खुद के यथार्थ को जान लोगे ,
खुद में छुपे “मैं” के झूठ को पहचान लोगे ।
उस दिन दिखेगा कोई फर्क नहीं है ,
तुम मे और दूसरे लोगों में ।
कोई फर्क नहीं है ,
सागर की असीम गहराई में और तुम मे,
कोई फर्क नहीं है,
इस अनंत ब्रह्माण्ड और तुम्हारी असीमता में ‌।
जिस दिन यह जान लोगे ,
तुम मे सब‌ है ,सब में तुम ‌हो
उस दिन कोई फर्क नहीं बचेगा,
सफलता और असफलता की परिभाषा में ,
क्योंकि उस दिन यह जान पाओगे,
जो सफल है वो भी तुम हो,
जो असफल है वो भी तुम खुद ही हो ।

©AnuRag

मैं चलता रहा ।

pc: internet

मैं चलता रहा,
मैं लड़ता रहा,
कभी अपनों से,
कभी अपने सपनों से ।
मैं बढ़ता रहा
मैं लड़ता रहा
कभी खुद से
कभी इस जहां से ।
कभी हसां
कभी रोया,
पर ना कभी रुका ।
बस चलता रहा ,
यूं ही आगे बढ़ता रहा।
अजनबी,राहों में मिले,
कुछ मिलके अपने बने,
कुछ अपने गैर भी बने।
निराशाओं के शहर में,
आशाओं का दामन थाम कर,
विश्वास रुपी नौका में,
आत्मविश्वास का पतवार लेकर ।
बढ़ता ही रहा दिल में इक आस लेकर ।
शायद उस पार होगा कोई अपना ।
उस पार पहुंच कर ये भी लगा इक सपना।
थोड़ी देर ठहरा,
जैसे वक्त का हो मुझ पे पहरा ।
जो चाहा वो पा लिया है,
फिर क्यूं इक अजीब ख़ामोशी है ।
चारों तरफ दिख रहा खुशियों का माहौल मेरे,
फिर क्यूं दिल में इक उदासी है ।
इक कसक इक बेचैनी पहले से ज्यादा बढ़ गयी है ।
सब कुछ पाकर भी ,
क्यूं लग रहा हासिल कुछ भी नहीं है ।
शायद ये मेरा रास्ता ही गलत था,
ये  सब हासिल करके, मिलेगी खुशियां मुझे,
ये बस मेंरे दिल का वहम था ।

© AnuRag

खुद को आजाद कर ले तू।

Pc: unplash

तोड हर बंदिशें,इस जहां की,
खुद को आजाद कर ले तू ।
ना छुपा खुद को खुद से ,
खुद को समझ, खुद से प्यार कर ले तू ।
ये गमों का बोझ, कुछ कड़वी यादें अतीत की,
ना रख कुछ भी दिल में, रो ले तार -तार तू ।
ना रह जाये ये वक्त, बस इक वक्त बनकर,
बना खूबसूरत इसे, अपने हर सपने साकार कर ले तू ।
ना रख ख्वाहिशें इस जहां को बदलने की ,
ये जहां जैसा है,वैसा ही रहेगा,
शायद हो जाये थोडा बेहतर गर खुद को समझदार कर ले तू ।
हार जीत सफलता असफलता की इक दौड़ है इस जहां मे,
ठहर कुछ देर, सोच तू क्या चाहता है ?
ना खत्म होने वाली इस दौड़ से दरकिनार कर ले तू ।
हर तरफ अंधेरा, अज्ञानता भरी पड़ी है।
हो आती जहा से, कुछ किरने प्रकाश की ,
इक आस दिखे औरौ को भी,क्यूं ना इक ऐसी ही मिशाल बन ले तू ।
तोड़ हर बंदिशें, इस जहां की,
खुद को आजाद कर ले तू।

©AnuRag

||वक़्त ||

pc: Shutterstock

वक़्त कुछ खुद भी बदला है,
कुछ, वक़्त ने बदल दिया है ।
कुछ, हम खुद से बदले हैं,
बाकी जमाने ने बदल दिया है ।
अब क्या शिकायत !!!
कि वक़्त बदला है,या हम बदले हैं ?
बदलाव प्रकृति का नियम है,
वक़्त हमारे साथ बदला है,
हम वक़्त के साथ बदले है।।

©AnuRag

Easy$och#6

pc: lifetomake

We all know life is beautiful.
When all things are going good and it’s happening according to our plan.
But do you ever thought what is beautiful about when you’re going through worst phase of your life??
Almost everything going bad.You got stuck at a point in life. Life seems meaningless.
Everything seems bullerd. You find yourself alone in the journey of life.

This is the phase of life which actually teaches, who you are.Who are your real ones in this fake world.You come to know who really cares for you.
This is the real beauty of bad phase of life.

In this phase you gonna realize that what you really want from your life,and what makes you happy.We come to know our weaknesses and strengths.This is the phase which makes you stronger than you are. If you’re able to smile in this phase of life,then believe me you’re going to be best version of yourself.

Stay motivated.

Stay happy.

~AnuRag

सुबह-शाम….

pc: istock

इक सुबह ,इक शाम,
फिर इक सुबह,इक और शाम हुई ।
आने वाले पलों की आस में,
गुजरे पलों की काश में ,
दिन-ब-दिन,हर दिन
बस यूं ही जिन्दगी तमाम हुई ।।

© AnuRag

अजनबी…

Pc: Pinterest

कुछ शिकायतें मेरी भी है तुझसे,
तेरे पास भी मेरी खामियों की,
अनगिनत लिस्ट जरूर होगी ।
शायद इनमें से, कुछ गलतफहमियां मेरी,
कुछ ना कुछ तेरी भी तो होगी ।
ये गमों का बोझ कहीं ना कहीं ,
दोनो के दिलो में दफन ‌है ।
जो वक्त वे वक्त मौसम की तन्हाइयों के साथ ,
उभर ही आता है ।
जिसका जिक्र हम‌ अजनबियों के साथ करते हैं
क्यूं ना हम दोनों अजनबी बनकर ,
कुछ देर साथ बैठकर कुछ मेरी ‌गलतियों,
कुछ तेरी भी गलतफहमियों का जिक्र करे ।
शायद इन सिलसिलों के बाद,
हम अजनबी बनकर भी ,
फिर से अजनबी ना रहे ।

In every relationship with time many differences comes. It is quite natural. As no one is perfect . Generally Mistakes not ends the relationship ,it is the communication gap which makes the relationship wrost.

©AnuRag

Design a site like this with WordPress.com
Get started